Best AC Deals: गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) की मांग बढ़ने लगती है और इसके साथ ही कीमतें भी आसमान छूने लगती हैं. ऐसे में अगर आप गर्मी से पहले एक बढ़िया AC कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो यही सही समय हो सकता है. विजय सेल्स (Vijay Sales) पर इन दिनों शानदार बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ कई AC मॉडल्स बेहद किफायती दाम पर मिल रहे हैं. यहां हम आपके लिए तीन बेहतरीन डील्स लेकर आए हैं. जिनमें से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही ऑप्शन चुन सकते हैं.
Daikin Standard Plus Series Split 1 Ton 3 Star Inverter AC – जबरदस्त कूलिंग के साथ कम बिजली खपत
अगर आप एक ऐसा एयर कंडीशनर चाहते हैं जो कम बिजली खपत करे और शानदार कूलिंग दे, तो Daikin Standard Plus Series Split 1 Ton 3 Star Inverter AC एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस AC की मौजूदा कीमत 33,490 रुपये है, जो कि विजय सेल्स पर 31% डिस्काउंट के बाद मिल रही है.
बैंक ऑफर्स से मिल सकती है भारी छूट
अगर आप बैंक ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो HDFC Bank Credit/Debit Card EMI ऑप्शन के तहत इस AC पर 2,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. वहीं, IDFC First Bank Credit Card EMI का इस्तेमाल करने पर आपको 10,000 रुपये की सीधी छूट मिलती है. जिससे इसकी कीमत घटकर 23,490 रुपये हो जाती है.
Godrej 2 Ton (3 Star Inverter) Split AC – बड़े कमरों के लिए शानदार ऑप्शन
अगर आपका कमरा बड़ा है और आपको ज्यादा क्षमता वाला एयर कंडीशनर चाहिए, तो Godrej 2 Ton 3 Star Inverter Split AC एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस AC में 5in1 Convert Technology दी गई है. जिससे आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग मोड में चला सकते हैं.
जानें इस AC पर मिलने वाले ऑफर्स
गोदरेज के इस 2 टन AC की असल कीमत ज्यादा है, लेकिन विजय सेल्स पर यह 32% छूट के बाद सिर्फ 41,490 रुपये में मिल रहा है. अगर आप IDFC First Bank Credit Card EMI से पेमेंट करते हैं, तो इस पर 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है और कीमत घटकर 31,490 रुपये रह जाती है.
Voltas Vectra Split 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter AC – बजट में बेस्ट डील
अगर आपका बजट कम है और आप एक विश्वसनीय ब्रांड से AC लेना चाहते हैं, तो Voltas Vectra Split 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter AC आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह AC न सिर्फ बेहतर कूलिंग देता है, बल्कि इसमें 4-in-1 कंवर्टिबल टेक्नोलॉजी भी दी गई है. जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस AC पर मिल रही छूट और ऑफर्स
विजय सेल्स पर यह AC 48% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 33,990 रुपये में मिल रहा है. लेकिन अगर आप IDFC First Bank Credit Card EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर आपको 10,000 रुपये की सीधी छूट मिलती है और इसकी कीमत घटकर सिर्फ 23,990 रुपये रह जाती है. अगर आपके पास IDFC First Bank Credit Card नहीं है, तो आप HDFC Bank Credit/Debit Card EMI का फायदा उठाकर 2,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
कौन सा AC आपके लिए बेस्ट रहेगा?
- अगर आप एक छोटे कमरे के लिए ऊर्जा की बचत करने वाला AC चाहते हैं, तो Daikin 1 Ton 3 Star Inverter AC एक अच्छा विकल्प होगा.
- अगर आपका रूम बड़ा है और आपको ज्यादा कूलिंग कैपेसिटी वाला AC चाहिए, तो Godrej 2 Ton 3 Star Inverter AC सही रहेगा.
- अगर आपका बजट सीमित है और आपको एक भरोसेमंद ब्रांड से बेहतरीन कूलिंग चाहिए, तो Voltas Vectra 1.5 Ton 3 Star Inverter AC सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
क्यों यह सही समय है AC खरीदने का?
गर्मी के सीजन में AC की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. जिससे इनकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में सीजन से पहले AC खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि कंपनियां इस समय छूट और बैंक ऑफर्स देती हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करके कम कीमत में खरीदारी करें.
- हमेशा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC खरीदें, ताकि बिजली की खपत कम हो.
- स्टार रेटिंग पर ध्यान दें, ताकि एनर्जी सेविंग हो सके.
- कमरे के आकार के अनुसार सही टन क्षमता वाला AC चुनें.